Monthly Archives: May 2020

Time To Set Back

Today, what is the difference between a death anniversary and a Biodiversity Day?

One is celebrated after death, the other in preparation for death.

You might not agree with my sentence. On many occasions, I myself might turn around. But when talking about Biodiversity Day, this definition seems factual. You still doubt? Let us know how —

National Biodiversity Authority: This organization was formed in India on 1st October 2003.

Why was it formed?
This organization was formed to ensure smooth implementation of the Biological Diversity Act, 2002.
In 2012, the NBA organized the National Biodiversity Congress (NBC) for the first time in Thiruvananthapuram, Kerala. On this occasion, National Biodiversity Student Congress was also organized.

How hopeful does it seem! But it is worth noting because after one year of enacting the law, the organization was formed; and after nine years, a clap and play program was organized.

In 2015 I got a chance to visit Noida, “The Earth Research Center”, to discuss a project on the exploitation of water in NCR and to get some support; but there we found some tea-snacks and a book which was published by a scientist. That book was about bio-diversity. Photos of all endangered organisms in India and potentially extinct creatures images were preserved in it.

The year 2020 also becomes very important because on same day, in 2010, the Parties for Conservation of Biodiversity (CBD) adopted the Strategic Plan for Biodiversity 2011-2020, to protect biodiversity by all countries and stakeholders. A ten-year framework was prepared to take action and provide benefits for the people.

If we want to understand the decisions of the country, the world, the entire earth and the people sitting on big positions, then it is better that we understand the decisions taken by us. It helps a lot.

The picture shown below is a sample of the same. To understand it better, once in simple language, let’s understand biodiversity.

“Biodiversity is the habitat of animals, insects, and all living creatures living in a particular area in front of your eyes in the world before, or unknown to you. ”

And in the name of trade and development under the cover of this biodiversity, the intent of this CBD is now clearly understood in this picture.

undb-slider-sdg-un

Among its seventeen standards, the standards that speak directly to natural conservation are just four. Which start at 13th and finish at 16th.

Just like our Sunday list of tasks, in which valuable tasks start after all the sporadic chores in the house and finally we write one half of the valuable tasks in the list to console ourselves.
Yes, it is another matter that by coming to those valuable works, we are so tired that we postpone it to the next Sunday. Just like the dreams of biodiversity have also been postponed till 2050.

Now let’s review some real work done from 2011 to 2020 :

FB_IMG_1590161363930

Why and how do fires occur in forests?
Wildfires often occur in the dry season in Brazil, but they are deliberately initiated in illegal deforestation efforts to graze cattle.
Inpe said “it had detected more than 74,000 fires between January and August” — the highest number since 2010. She said she had seen more than 9,500 wildfires, mostly in the Amazon region.
However, 2019 is not the worst year in recent history. Brazil experienced more fire activity in the 2000s – 2005 saw more than 133,000 fires in the first eight months of the year.

Most of the fires are done in the name of palm oil cultivation and animal meat farming to end the forests and sometimes for urbanization.

South Korea :

  • March 2013 Wildfire of Gangwon Province.
  • April 2019 Wildfire of Gangwon Province. The forest fire lasted for three days. This massive struggle burned 1,307 acres of land

India :

  • 2019 bandipur forest fire
  • 2016 Uttarakhand forest fires (2016 fires have come in the news, but on record, but in order to cut trees annually and build land for illegal hotels, the roots of the trees are burnt with their dried leaves in a few days. When trees dry themselves, they are cut and sold)

Brazil: Wildfire in the Amazon:
While wildfires have become an annual occurrence in the Amazon during August and September, this year’s scale surpassed all estimates. Official figures show 87,000 fires in the first eight months of 2019, nearly double the 2018 figure. Capture
This data will be enough to tell how arson has increased in a sequential manner.

Australia 2019:
In eastern Australia, bush fires burned millions of acres of vegetation. The blast prompted authorities to issue a “horrifying” warning, which is the worst threat to Sydney so far, as a cloud of smoke from over 100 deadly fires was seen, far above New Zealand.

The painful and scared eyes of millions of creatures and plants are hidden from whose eyes?

Bats hanging from trees in Bush Fire; Bats hanging from trees, burnt bats in Bush Fire

Let’s move forward —
More than 200 million animals are killed every day worldwide for food – just on land. Including wild-caught and farmed fishes, we reach close to 3 billion animals per day. That is, 72 billion terrestrial animals and 1.2 trillion aquatic animals are killed every year for food.

hqdefault

And according to the Red Book, the number of listed animals endangered by 2019 in India alone is 132. And with the vigor with which these institutions are working, you yourself are wise enough to understand how reliable this number is and how frightening the truth is.

quote-if-the-bee-disappeared-off-the-face-of-the-earth-man-would-only-have-four-years-left-albert-einstein-123-24-01

And finally –
Honey placed in any corner of your house is the reason for someone’s raping and feather chopping —

The queen is cut on the bee so that she cannot go anywhere. These are then inseminated by artificial insemination. The rest of the bees collect pollen for the queen bees and their children throughout the life that we steal.

Honeybee queen bee insemination
Honey Bee – Artificial Insemination 

And here, I am leaving you with this question —  how such bee keeping is the cause of extinction of bees?

Please, Read, Research, Understand And Act – Only You can revert your actions, else nature is ready to give a throw back to the attacks done by us!

पुण्यतिथि या दिवस?

आज, पुण्यतिथि और दिवस में क्या फर्क है?

एक मृत्योपरान्त मनाया जाता है, दूसरा मृत्यु की तैयारी में।

आप शायद मेरे वाक्य से सहमत ना हों। कई मौकों पर मैं खुद भी इससे पलट जाऊं शायद। पर जब बात जैव-विविधता दिवस कि की जा रही हो तो यह परिभाषा तथ्यपरक लगती है। आपको अभी भी शक है? आइये जानते हैं कैसे –

राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण : भारत में इस संगठन का गठन हुआ 1 अक्टूबर 2003 में।

इसका गठन क्यों हुआ?
जैविक विविधता अधिनियम, 2002 का कार्यान्वयन सुचारु रूप से चल सके इसके लिए इस संस्था का गठन हुआ। 2012 में, एनबीए ने तिरुवनंतपुरम, केरल में पहली बार राष्ट्रीय जैव विविधता कांग्रेस (एनबीसी) का आयोजन किया। इस अवसर पर, राष्ट्रीय जैव विविधता छात्र कांग्रेस भी आयोजित की गई।

बात कितनी उम्मदा लगती है न? प्रयास भी दृष्टिगोचर हैं? पर ध्यान देने वाली बात है की, कानून बनाने के एक साल बाद संगठन बना और उसके नौ साल बाद कोई ताली-थाली बजाओ कार्यक्रम आयोजित हुआ। देर आए, कमजोर आए पर आए तो सही।

2015 में नोएडा, “द अर्थ रिसर्च सेंटर” जाने का मौका मिला, सोचा एनसीआर में पानी के दोहन पर एक प्रोजेक्ट पर चर्चा और कुछ सहयोग मिल पाएगा पर वहाँ जाकर चाय-नाश्ता और एक किताब मिली जिसे किसी वैज्ञानिक ने पब्लिश कराई थी। वो किताब थी जैव-विविधता की। भारत में सभी लुप्तप्राय जीवों की और संभावित विलुप्त जीवों की तस्वीरों को उसमें बाक़ायदा संजोया गया था।

साल 2020 इसलिए भी अति महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आज के ही दिन 2010 में जैव विविधता के संरक्षण के लिए पार्टियों (सीबीडी) ने, जैव विविधता 2011-2020 के लिए रणनीतिक योजना को अपनाया, सभी देशों और हितधारकों द्वारा जैव विविधता की रक्षा के लिए कार्यवाही और लोगों को इसके लिए लाभ प्रदान करने के लिए एक दस साल की रूपरेखा तैयार की गई।

देश, दुनिया, ये समूची पृथ्वी, इन सभी जगहों को और बड़े ओहदों पर बैठे लोगों के फैसलों को ठीक से समझना हो तो बेहतर हो कि हम अपने ही लिए गए फैसलों को ही ठीक से समझ लें। काफी मदद मिल जाती है।

नीचे दिखाई गई तस्वीर उसी का एक नमूना है। इसे और बेहतर समझने के लिए, सरल भाषा में एक बार, जैव-विविधता को समझ लेते हैं।

“दुनिया भर में आपके आँखों के सामने या आपसे अनजान जितने भी तरह के जिव-जन्तु, पौधे, कीड़े-मकौड़े और स्थल-जल में निवास करने वाले सभी सजीवों के एक साथ किसी क्षेत्र विशेष में निवास करने को जैव-विविधता कहते हैं।”

और इस जैव-विविधता के आड़ में व्यापार और विकास के नाम पर इस CBD की मन्शा अब शायद आप इस चित्र में साफ-साफ समझ पाएं।

undb-slider-sdg-un

इसके सतरह मानकों में जो सीधे-सीधे प्राकृतिक संरक्षण की बातें करने वाले मानक हैं वो बस चार हैं। जो शुरू 13 पर होते हैं और खत्म 16 पर।

ठीक हमारे रविवार के कार्यों की सूचि की तरह, जिसमें मूल्यवान कार्य सूची में घर के सारे छिट-पुट कामों के बाद शुरू होते हैं और अंत में एक आधा मूल्यवान कार्य भी लिख लेते हैं खुद को सांत्वना देने के लिए। हाँ, ये और बात है की वो आखिरी के कामों तक आते आते हम इतने थक जाते हैं कि उसे फिर अगले इतवार पर टाल देते हैं। ठीक वैसे ही जैसे बायोडायवर्सिटी का सपना भी अब 2050 तक का बना दिया गया है।

आइये अब इन बातों से इतर कुछ वास्तविक काम की समीक्षा कर लें 2011 से 2020 तक ?

जंगलों में आग क्यों और कैसे लगते हैं?


वाइल्डफायर अक्सर ब्राजील में शुष्क मौसम में होते हैं, लेकिन मवेशी चराने के लिए अवैध रूप से वनों की कटाई के प्रयासों में उन्हें जानबूझकर शुरू किया जाता है।

Inpe ने कहा कि उसने जनवरी से अगस्त के बीच 74,000 से अधिक आग का पता लगाया था – 2010 के बाद से यह सबसे अधिक संख्या है। उसने कहा कि उसने गुरुवार के बाद से 9,500 से अधिक जंगल की आग देखी थी, ज्यादातर अमेज़ॅन क्षेत्र में।
हालांकि, हाल के इतिहास में 2019 सबसे खराब साल नहीं है। ब्राजील ने 2000 के दशक में अग्नि गतिविधि का अधिक अनुभव किया – 2005 में वर्ष के पहले आठ महीनों में 133,000 से अधिक आग देखी गई।

ज्यादातर आग पाम आयल की खेती और पशु मीट पालन के नाम पर जंगलों को खतम करने के लिए और कहीं-कहीं शहरीकरण के लिए लगाई जाती हैं।

दक्षिण कोरिया :

  • मार्च 2013 गैंगवोन प्रांत की जंगल की आग।
  • अप्रैल 2019 गैंगवोन प्रांत की जंगल की आग। जंगल की आग तीन दिनों तक चली। इस भारी संघर्ष ने 1,307 एकड़ भूमि को जला दिया

भारत :

  • 2019 बांदीपुर जंगल की आग
  • 2016 उत्तराखंड के जंगल के आग(2016 की आग न्यूज़ में आ गई तो ऑन रिकॉर्ड है पर सालाना पेड़ कटाने और अवैध होटलों के लिए भूमि का निर्माण करने के लिए पेड़ों की जड़ों में उनके सूखे पत्ते ठूस कर आग लगा दी जाती है कुछ दिन में जब पेड़ खुद सुख जाते हैं तो इन्हें काट कर बेच दिया जाता है)

ब्राजील : अमेज़न में जंगल की आग :

  • अगस्त और सितंबर के दौरान अमेज़न में जंगल की आग एक वार्षिक घटना हो गई है, इस साल के पैमाने ने सभी अनुमानों को पार कर लिया। आधिकारिक आंकड़े 2019 के पहले आठ महीनों में 87,000 आग दिखाते हैं, जो 2018 के आंकड़े से लगभग दोगुना है। Capture

ये आकड़ा ये बताने के लिए काफी होगा कि किस तरह सिलसिलेवार तरीके से आगजनी बढ़ी है।

ऑस्ट्रेलिया 2019 :
पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में झाड़ी की आग से लाखों एकड़ वनस्पतियाँ जल गईं। इस धमाके ने अधिकारियों को “भयावह” चेतावनी जारी करने के लिए प्रेरित किया, जो सिडनी के लिए अब तक का सबसे बुरा खतरा है, क्योंकि 100 से अधिक घातक आग से उठे धुएं के बादल को न्यूजीलैंड के ऊपर, दूर तक देखा गया।

करोड़ों जीवों और पौधों की मौत का तांडव किसकी आँखों से छिपा है?

बुश फायर में पेड़ से लटके, जले हुए चमगादड़ :बुश फायर में पेड़ से लटके, जले हुए चमगादड़

आगे बढ़ते हैं — 

दुनिया भर में हर दिन भोजन के लिए 200 मिलियन से अधिक जानवर मारे जाते हैं — सिर्फ जमीन पर। जंगली-पकड़ी और खेती वाली मछलियों को शामिल करते हुए, हम प्रतिदिन 3 बिलियन जानवरों को मारने के आँकड़े के करीब पहुंचते हैं। यानि 72 बिलियन स्थलीय जानवरों और 1.2 ट्रिलियन जलीय जानवरों को हर साल दुनिया भर में भोजन के लिए मारा जाता है।

hqdefault

और रेड बुक के हिसाब से अकेले भारत में 2019 तक लुप्तप्राय हुए सूचीबद्ध जानवरों की संख्या – 132 हैं। और जिस स्फूर्ति के साथ ये संस्थाएं काम कर रही हैं आप ये समझने में स्वयं समझदार हैं कि यह संख्या कितनी विश्वसनीय है और सच्चाई कितनी भयावह।

quote-if-the-bee-disappeared-off-the-face-of-the-earth-man-would-only-have-four-years-left-albert-einstein-123-24-01

और अंत में — 

 

आपके घर के किसी कोने में रखा शहद किसी के रपे और पंखों को काटने का कारण है।

रानी मधुमखी के पर काट दिए जाते हैं जिससे वो कहीं जा न सके। फिर कृत्रिम वीर्यरोपण के द्वारा इनमें गर्भाधान कराया जाता है। बाकी मधुमक्खियां जीवन भर रानी मधुमक्खियों और अपने बच्चों के लिए पराग इकठ्ठा करती हैं जिसे हम चुरा लेते हैं।

इस प्रश्न के साथ आपको छोड़े जाती हूँ कि आखिर किस प्रकार इस तरह का मधुमखी पालन मधुमक्खियों की विलुप्ति का कारण है।

~

बात

बड़ी बू सी आ रही है, कुछ सड़ रहा है शायद। मैंने पूछा — क्या? कोई उत्तर न आया, बात आई-गई हो गई।

दफ्तर से छुट्टी लिए दो दिन हो गए, तन बीमार था और काम, मन को नहीं करना था। काम से याद आया। छुट्टी के दिन सुबह से फ़िल्में देखीं, बनाया और खाया-पीया। फिर सो गए। नींद खुली तो शाम सुर्ख थी आसमान में ना सूरज था ना चाँद। शौचालय में बैठे-बैठे मोबाइल पर एक कहानी सुनने लगें। कहानी — हाँ, जो दूसरों पर गुजर रही हो उसे अक्सर बाकी कहानी ही कह देते हैं।

उस कहानी में एक गूंगी लड़की की दर्द भरी आवाज थी। सिस्टम और प्रशासन के लिए दोषों का अम्बार था। पर कुछ तो था शायद, जो समझ नहीं आया, पर मन को शिथिल कर गया। चुप-चाप होकर बैठ जाने को मन करने लगा। बालकनी की ओट लिए सामने के पार्क को निहारते-निहारते मन कहीं खोने सा लगा। सहसा वो शांति बर्दास्त न हुई और हाथों ने एक दोस्त को फ़ोन घुमाया।

हाँ बोलो — दोस्त बोला।

मैंने थके स्वर में कहा — जिंदगी गुज़र नहीं रही, बस बीत रही है। खुद को काम में भुला दिया है 16-18 घण्टे मन से काम करने पर भी वो ठहराव नहीं मिलता जिसके क़सीदे भईया जी ने बचपन से कसे थें। उसने गंभीर स्वर से पूछा — क्या हुआ? मैंने कहा – हुआ तो कुछ नहीं बस एक बेचैनी है।

उसने पूछा — तो क्या करना है — समाजसेवा?

नहीं समाज सेवा जैसा कुछ होता नहीं — मैंने उत्तर दिया।

हाँ अंततः वो बस अपना ही स्वार्थ होता है कहीं न कहीं — उसने अपनी सहमति जता दी।

वो रूखे स्वर में बोला — मैंने तो इसे ही स्वीकार लिया है। सुबह उठना, खाना-बनाना, दफ्तर जाना, वापिस आकर फिर खाना-बनाना और सो जाना। और कर भी क्या सकते हैं? यहाँ कुछ नहीं बचा अब करने को। माँ-बाबा की जिम्मेदारी थी भाई को पढ़ाना, वो रहे नहीं तो अब बस उसे ही पूरी कर रहा हूँ; कल को शादी-बच्चे हो जाएंगे, बस काम ख़तम।

मैंने कुछ व्याकुल, कुछ आक्रांत स्वर में उत्तर दिया — मुझे नहीं जीनी ऐसी जिंदगी।

उसने कहा — हाँ होते हैं कुछ लोग, पर मैं ऐसा नहीं सोच पाता, मुझे एक साधारण, आम जिंदगी जीनी है। बहुत बड़े नाम या काम की जरुरत नहीं लगती मुझे।

मैंने मन ही मन सोचा — ये साधारण जिंदगी कितनी असाधारण है! इसमें अपने विचारों को, ज़ज़्बातों को, इच्छाओं को ऐसे मार देना पड़ता है!

मैंने कहा — सो तो ठीक है। पर क्या तुम इस आम जिंदगी के साथ सुकून से हो? ये सवाल यदा-कदा तुम्हें नहीं उठता कि जीवन बेकार ही जा रहा है?

हाँ आता है पर फिर मैं मुँह फेर लेता हूँ। और कुछ कर भी नहीं सकता — बड़ी ईमानदारी के साथ वो बोला।

एक बिगह ज़मीन मिलेगी, भारत में कहीं भी? — मैंने पूछा। मिल तो जाएगी पर इतने ज़मीन का करना क्या है तुम्हे, उसने पूछा।

सोचा है कुछ…; पर क्या? बताओ तो। जब जेब में चवन्नी ना हो और बात लाखों की हो रही है तो अमूमन आदमी थोड़ा सकुचा ही जाता है। सकुचाए हुए मैंने कहा — जंगल उगाना है। उसने पूछा — और उसमें जानवर पालोगी? नहीं जानवर पाले नहीं जाते, वो तो खुद आ जाते हैं – मैंने कहा। हाँ वो खुद ही आ जाते हैं — उसने कहा। हाँ, हर कोई अपना घर तो पहचानता ही है। जंगल उनका घर ही तो है, मैंने उत्तर दिया।

तुम कुछ ज्यादा ही संवेदनशील नहीं हो — उसने तंज देते हुए कहा।

हाँ, हूँ, और ये मेरी ‘ताकत’ है। इसकी वजह से मैं जिन्दा महसूस करती हूँ। सहसा न जाने कहाँ से ये बोल फूट पड़ें।

कुछ देर के सन्नाटे के बाद फ़ोन पर एक आवाज आई — “यार लिस्ट बना लो घर का सामान ख़तम हो गया है, बाजार से ले आना और कड़कते बर्तनों के बीच फ़ोन कट गया।

~

what-to-do-when-you-feel-hopeless-about-a-client

मेरे शब्दों को
मेरी कमज़ोरी न समझना,
मैं वो कवि नहीं
जो अपने गुस्से को
कागज़ पर उरेक के
अपने ही प्रश्नों से आज़ाद हो जाए।

मेरे प्रश्न
सिर्फ मेरा सीना नहीं कचोटते
ये प्राणों तक को छूते हैं,
और इनकी ताप को
किसी स्याही की तरलता,
इतनी आसानी से
शांत नहीं कर सकती।

मुझे जीना है,
इस ताप में खुद को
और समाज को
कोस-कोस कर
मरने वाले कवि
पहले ही बहुत हैं।

विकास, तकनीक और इंसान

टेक्नोलॉजी – ये शब्द आज अमूमन हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। जो मोबाइल चला रहा है, जो आपके घर का एंटीना सही कर रहा है जो लैपटॉप पर उँगलियाँ फेर रहा है, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सब खुद को टेक्निकल मान लेते हैं, टेक्नोलॉजी के उपभोक्ता के तौर पर ही सही।

आज त्रिपाठी जी ने टेक्नोलॉजी पर कुछ लिखने का आदेश दिया। मैं आप सभी के समक्ष कोई नया ज्ञान या नए अविष्कारों और प्रद्योगिकी के नए चमत्कार नहीं गिना पाउंगी। और ना ही मैं इसकी कोई आवश्यकता ही समझती हूँ। जब से शिक्षा व्यापर बना है तब से प्रद्योगिकी का बाज़ार गरम है। अब धधकते पेट्रोल की आग से यदि मोहल्ला जल रहा हो तो उसपर मिटटी का तेल क्या ही छिड़कना?

आज हमारे पास तकनीक तो बहुत हैं, और हर काल खंड में मनुष्य ने अपनी समस्यायों से पार पाने के लिए नए-नए तकनीक की खोज की ही गई है। ये और बात है की आज वो ही तकनीक पुराने और बेकार कहे जाते हैं, क्योंकि आज हमारे पास उससे भी अधिक कुशल तकनीक उपलब्ध हैं। पर आज से पहले हम अपने जड़ों से इतने विलग नहीं थें। आज से पहले हममें जो समाज और दुनियां को देखने का नजरिया है वो इतना वीभत्स्य और भद्दा नहीं था। आज से पहले तकनीक बाजार नहीं बना था। आवश्यकता और हवस के बीच का फर्क आज से पहले कभी इतना धुँधला नहीं हुआ था।

पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, झूठे गौरव की अंधी दौड़ कब इतनी अंधी हो की धरती ‘माँ’ से बदल कर प्रॉपर्टी हो गई। घर अब कुटुम्ब का निवास स्थान ना रह कर मकान और फ्लैट हो गए।

तकनीक यह शब्द ग्रीस के दो शब्दों के मेल से बना है – tekhne + logia, tekhne – आर्ट या कला और logia अर्थात उपाय, बाद में इसे एक साथ जोड़ कर “सिस्टेमेटिक ट्रीटमेंट” कहा गया।

आश्चर्य नहीं होगा अगर टेक्नोलॉजी के इस मूल अर्थ से बहुतेरे लोग इस इंटरनेट के ज़माने में भी अनभिज्ञ हों तो। ये अनभिज्ञता बस यही दर्शाती है कि हम अपने स्रोत से किस कदर दूर निकल आए हैं।

“सिस्टेमेटिक ट्रीटमेंट” , इस व्याख्या से तो बस एक बात ही समझ आता है, हर युग में तकनीक को बस एक उपाय होना चाहिए, एक सार्थक उपाय। जो उपजा हो मनुष्य की संसार और जिव मात्र के कल्याण की भावना से।

आज समय बाज़ारों का है। जब पढाई में थी तो बाजार की परिभाषा पढ़ी थी – वो जगह जहाँ लोगों की आवश्यकताएं बनाई और पूरी की जाती है।

इस परिभाषा ने तकनीक को देखने का मेरा नजरिया ही बदल दिया।

टेलीकास्टिंग – कमाल की तकनीक, जो झूठ को भी ऐसे लुभावने तरीके से पेश करे की वो शास्वत सत्य जान पड़े।

मीडिया – लोगो को बेवकूफ बनाने का एक मात्र उत्तम और विश्वशनीय औजार।

फ़ूड केमिकल – खाने को भी जबान का नशा बना कर मुनाफा कमाने का टिकाऊ तकनीक।

और भी बहुत हैं। पर अब हम शायद अपने विनाश की ओर बड़ी व्याकुलता से अग्रसर हैं। तभी बात अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तक जा पहुंची है।

बच्चों में बढ़ते अवसाद और मानसिक अस्थिरता का कारण – हिंसक और तीव्र गति वाले वीडियो गेम्स। संवेदनहीनता के नशे को बढ़ाने वाला उत्तम तकनीक – जानवरों के आटोमेटिक कसाई खाने और आटोमेटिक पैकजिंग सिस्टम।

महिलाओं में पेट की चर्बी बढ़ाने में सहायक – मिक्सचर ग्राइंडर।

हमें दिखता भी नहीं कि कला और विकास के नाम पर हमने तकनीक का मखौल किस कदर उड़ाया है, और किस कदर हमने अपने ही ख़िलाफ़ एक बढियाँ जंजीर बना ली है। एक संत की कहानी याद आ रही है – वो जिस डाल पर बैठे थें उसे ही काट रहे थें। उनको इसका आभास हुआ जब वो गिर गए। चोट थोड़ी सी आई होगी। पर हम तो विचित्र ही हैं, हम रोज़ गिरते हैं रोज उठते है और जाकर दूसरी डाल कटाने लगते हैं। और पता है उस चोट का हमने क्या किया ?

हमने नीचे गद्दे डाल दिए, तकनीक का इस्तेमाल कर के। पर गिरना नहीं छोड़ेंगे।

आज मनुष्य को विज्ञान की थोड़ी कम और आध्यात्म की ज्यादा आवश्यकता है। और इस बात के साक्षी हम सब हैं। हमें और तकनिकी, और दौड़ की नहीं बल्कि ठहराव की आवश्यकता है। अगर कोई एक मात्र तकनीक है जो विश्व को और आपको विनाश से बचा सके तो वो है सच्चा धर्म, संतोष और ठहर जाने की अभीप्सा।

हर काल-खंड में विकसित तकनीक सभ्यता को आगे बढ़ाने में या तो सहायक हुई है या विनाश की और धकेला है। आप अपनी दिशा चुनने के लिए स्वतंत्र हैं।

“विकास” स्थिरता की अभीप्सा से उपजती है और अस्थिरता की आग में ले जाकर जीवन भर के लिए कैद कर देती है। और ग्रीस के शब्द टेक्नोलॉजी के अनुसार तकनीक अस्थिरता के प्रति आक्रोश से उपजनी चाहिए जो आपको शांत-शून्य में पहुँचा कर स्वयं विलुप्त हो जाती हो।

ईश्वर आपको सही तकनीक चुनने में सहायक हों।

~

विज्ञान — उत्तर की अभिलाषा

जिज्ञासा के पार का वो गांव

जहाँ रहते हैं न्यूटन,

और फ़्रायड महानुभाव।

जहाँ आज भी हिलते दोलन कि गति,

माप रहें गैलिलिन भाऊ।

वहाँ मैरी क्यूरी सपने देखें,

कागज़-कलम उठाने के।

और उन्हें ये दुनिया रोके,

लिंग बताकर पढ़ने से।

ज्ञान यज्ञ में प्राण न्योछावर,

मरीं रोग रेडिएशन के।

जीवन भर संघर्ष किया,

और प्राण दिए पॉलोनियम के।

नारी को अधिकार दिलाया,

शिक्षा का और समता का।

दुनिया में स्थान बनाया,

प्रश्नों का और उत्तर का।

हर युग की पहचान यही है,

ज्ञान की पूरी शाख यही है,

खोजी हो तो खुद मिट जाए,

प्रश्नों को हथियार बनाए।

“क्यों” का सफर अधूरा जानो

“कैसे” पर यदि अंत न हो।

ज्ञान कलम की स्याही जब तक

बिखर धरा पर रंग न हो।

तथ्यों का ये सफर जिसे

विज्ञान आज हम कहते हैं

तथ्य-सत्य के प्रति निश्चयी

लोगों की बलि गाथा है।

बात नहीं बस लेबोरेट्री की

जीव लैब मन साँचा है।

खेल नहीं ये प्रश्नों का बस,

उत्तर की अभिलाषा है।

~ अनजान कलम।
Janwaron - 5
Read More: